IVF (In Vitro Fertilization) sometimes become the last option for a couple who is trying to conceive. Lots of celebrities these days are making news for undergoing IVF treatment. You may start to think that IVF is a simple solution for any couple who are trying to conceive. Do not be deceived. Having a test tube baby is a complicated and an expensive process. In some cases, IVF treatment may be your only hope. However, some clinics these days push you towards IVF even if you have the options to get pregnant. So before you take the decision, you need to be assured that this is your only option. Here are the things and risks that you must consider. Watch the video to know more.
आइवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन. नि:संतान दंपतियों के लिए इस तकनीक को एक वरदान के रूप में देखा जा रहा है. इस तकनीक के जरिए महिला में कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है. यह बांझपन दूर करने की कारगर तकनीक मानी जाती है. इस प्रक्रिया में किसी महिला के अंडाशय से अंडे को अलग कर उसका संपर्क द्रव माध्यम में शुक्राणुओं से कराया जाता है. इसके बाद निषेचित अंडे को महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है. इसका प्रयोग वे महिलाएं भी कर सकती हैं जिनमें रजोनिवृत्ति हो चुकी है, और फैलोपियन ट्यूब बंद हो चेके हैं. जानिये कि कब करवाना चाहिये आइवीएफ और उसके कुछ रिस्क्स. और जानने के लिए देखें वीडियो.